पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (PTRI) पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में दोपहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट धारण करने के संबंध में दिनांक 07/07/2023 से 07/09/2023 तक व्यापक अभियान चलाकर प्रचार प्रसार करने एवं उक्त मोटर यान अधिनियम की का पालन ना करने वाले वाहन चालकों पर विशेष अभियान संचालित कर मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उपरोक्त तारतम्य में थाना यातायात के द्वारा दिनांक 07/07/2023 को अभियान की शुरुआत करते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार की उपस्थिति में एवं थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी यातायात एवं थाना कोतवाली एवं यातायात के अन्य स्टाफ के द्वारा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण करने के संबंध में प्रचार प्रसार हेतु यातायात नियमों के पालन के संबंध में समझाइश देते हुए पंपलेट वितरित किया गया, एवं जिले के सभी थानों से भी अभियान के तहत कार्यवाही कराई जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content