दिनांक 14.12.23 को फरियादी गंगाराम कोल पिता शुक्ला कोल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम किल्हारी थाना चचाई जिला अनूपपुर का उस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 13.12.23 को शामं 06 बजे अपनी मोटर सायकिल एम.पी. 65 ME 6245 CT 100 बजाज कंपनी की मो. सा. को सब्जी मंडी अनूपपुर में खड़ी करके सब्जी खरीदने चले जाना तथा वापस आने पर मोटर सायकिल को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करके ले जाना की रिपोर्ट पर अप क्रं 611/23 धारा 379 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही थी।

विवेचना दीरान संदेह के आधार पर संदेही जावेद खान उर्फ जादे पिता मो. हसन उर्फ सप्पू उम्र 27 वर्ष निवासी चमन चौक फुनगा थाना भालूमाड़ा एवं विसम्भर उर्फ गुलाब पवार पिता नत्था सिंह पयार उम्र 30 वर्ष निवासी चंदासटोला अनूपपुर व कृष्णा कुमार सिंह गोड़ पिता रामदयाल सिंह गोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी चंदासटोला अनूपपुर को अभिरक्षा में लेकर विधिवत पूंछताछ किया गया तो पूंछताछ पर आरोपी जावेद खान उर्फ जादे पिता मो. हसन उर्फ सप्पू उम्र 27 वर्ष निवासी चमन चौक फुनगा थाना भालूमाड़ा ने दिनांक 13.12.23 को उक्त मो.सा. को सब्जी मंडी अनूपपुर से चोरी करना बताया तथा अन्य प्रकरणो के संबंध मे भी विधिवत पूंछताछ किया गया तो आरोपी द्वारा दिनांक 20.09.23 को से होंडा कंपनी की ड्रीम न्यू मो.सा. तथा दिनांक 06.06.23 को पी आर टी कालेज अनूपपुर के पीछे से एच एफ डीलक्स मो.सा. एवं बेलगहना छ.ग. से एक मो. सा HF डीलक्स ईको मो.सा. चोरी करना बताया तथा आरोपी विसम्भर उर्फ गुलाब पवार पिता नत्था सिंह पवार उम्र 30 वर्ष निवासी चंदासटोला अनूपपुर व कृष्णा कुमार सिंह गोड़ पिता रामदयाल सिंह गोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी चंदासटोला अनूपपुर से 03 मो.सा. जो थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र के बाहर से चोरी करके रखे थे.

आरोपीगणो के कब्जे से धारा 41(1-4)/379 ताहि मे जप्त किया गया है। उक्त आरोपीगणो से कुल 07 नग मो.सा कीमती करीबन 3,60,000/- रुपये की मो.सा. जप्त की जाकर कार्यवाही की गई है। विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह पवार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवकुमार सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन मे एवं श्रीमान अनुविगीय अधिकारी पुलिस महोदय अनूपपुर श्रीमान सुमित केरकेट्टा के कुशल नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर अमर वर्मा व स्टाफ उनि मंगला दुबे, उनि संजय खलखो, सउनि सुरेन्द्र सिंह, प्रआर 45 महेन्द्र सिंह, प्रआर 29 शेख रशीद, प्रआर 172 रितेश सिंह, प्रआर 125 राजुकमार साहू व आर 355 मनोज गुर्जर के सहयोग से जप्त किया गया जिनकी अहम भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content